Events and Activities Details
Event image

14th National Voters' Day Celebration in GCG Nacholi, Faridabad on 25th January 2024


Posted on 26/01/2024

आज दिनांक 25 जनवरी 2024 को राजकीय कन्या महाविद्यालय नचौली, फरीदाबाद में 14वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय की छात्राओं ने मतदाता जागरूकता से सम्बंधित बहुत शानदार पोस्टर बनाये जिसमें डॉ0 कांता देवी, श्रीमती ममता भारद्वाज तथा श्रीमती साधना गुप्ता ने छात्राओं का बहुत अच्छे से मार्गदर्शन किया। राजकीय कन्या महाविद्यालय नचौली की प्राचार्या डॉ0 सुनिधि ने छात्राओं को अपने भाषण में मतदान का महत्व समझाया। कई छात्राओं ने मतदाता दिवस पर अपने विचार व्यक्त किये। डॉ0 सुशील कुमार वर्मा औऱ डॉ0 दिनेश कुमार जून ने भी इस अवसर पर छात्राओं को सम्बोधित किया। श्रीमती शालिनी तुली ने छात्राओं को चुनाव आयोग के बारे में विस्तृत जानकारी दी। महाविद्यालय की वोटर क्लब के प्रभारी डॉ0 राकेश कुमार ने छात्राओं को मतदाता के रूप में पंजीकरण करवाने हेतु प्रेरित किया। महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ0 सुनिधि की अगुआई में महाविद्यालय की छात्राओं औऱ स्टाफ सदस्यों ने एक भव्य रैली का आयोजन किया जिसमें ग्रामीणों को मतदाता के रूप में पंजीकरण करवाने औऱ अपने मत का बिना भय के सही उम्मीद्वार के पक्ष में डालने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर श्री सतीश, श्री दीपक एवं श्री सुमित भी उपस्थित रहे जिन्होंने पूरे आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।