Events and Activities Details |
Special Summary Revision 2024 Awareness Rally
Posted on 09/11/2023
आज दिनांक 09 नवंबर 2023 को राजकीय कन्या महाविद्यालय नचौली, फरीदाबाद में महाविद्यालय की छात्राओं एवं स्टाफ सदस्यों द्वारा मतदाता सूचियों का विशेष पुनरीक्षण/संशोधन 2024 के मद्देनजर सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता कार्यक्रम (स्वीप) की गतिविधि के रूप में एक भव्य रैली का आयोजन किया गया। इस रैली में आम जनता को नए वोटर के रूप में पंजीकरण हेतु प्रेरित किया गया। महाविद्यालय की प्राचार्या डॉo सुनिधि ने सभी छात्राओं को वोटर के रूप में पंजीकरण करने हेतु प्रेरित किया। साथ ही प्राचार्या डॉo सुनिधि ने छात्राओं को कहा कि वे सभी अपने अपने रिहायसी इलाके में आम जनता को वोटर के रूप में पंजीकरण करने हेतु प्रेरित करें। महाविद्यालय के असोसिएट प्रोफेसर डॉ0 सुशील कुमार वर्मा ने रैली के दौरान पूरे जोश के साथ नारे बुलवाए। इस अवसर पर महाविद्यालय की एलेकटोरल क्लब के नोडल अफसर डॉ0 राकेश कुमार ने अपने सम्बोधन में भारत के निर्वाचन आयोग द्वारा चलाए जा रहे विशेष पुनरीक्षण/संशोधन 2024 कार्यक्रम के बारे में विस्तार से बताया। इस कार्यक्रम के अंतर्गत दिनांक 27-10-2023 से 09-12-2023 तक मतदाता पंजीकरण, शुद्धिकरण तथा नाम कटवाने का कार्य किया जाना है। अत: अधिक से अधिक पात्र व्यक्तियों के नाम मतदाता सूची में जुड़वाने हेतु कार्यालय मुख्य निर्वाचन अधिकारी हरियाणा द्वारा डिजिटल चयनित मतदाताओं में से तीन मतदाताओं को लैपटॉप, दो मतदाताओं को स्मार्ट फोन तथा 100 मतदाताओं को पेन ड्राइव (18 से 19 वर्ष नवयुवक तथा महिलाओं) को उपहार के रूप में देने का निर्णय लिया गया है। मतदाता सूची में नाम जुड़वाने, कटवाने व शुद्धिकरण के लिए वोटर हेल्पलाइन ऐप तथा वोटर पोर्टल के माध्यम से आवेदन किया जा सकता है। जो भी व्यक्ति 01 जनवरी 2024 को या इससे पहले 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर लेगा, वह वोटर के रूप में पंजीकरण हेतु आवेदन करने के लिए योग्य है। इस विषय में अधिक जानकारी के लिए टोल फ्री नंबर 0172 1950 पर संपर्क किया जा सकता है। इस अवसर पर डॉ0 दिनेश कुमार, श्रीमती शालिनी तुली, डॉ0 कांता, श्रीमती भगवान देई, सतीश, दीपक, पवन तथा सुमित भी उपस्थित रहे।
|