Events and Activities Details |
HarGharTiranga
Posted on 11/08/2022
आज दिनांक 10 अगस्त 2022 को राजकीय कन्या महाविद्यालय नचौली फरीदाबाद की छात्राओं तथा प्राध्यापकों द्वारा स्वतंत्रता की 75 वीं वर्षगांठ के उपलक्ष में आजादी के अमृत महोत्सव समारोह के अंतर्गत एक विशाल रैली का आयोजन किया गया। रैली को महाविद्यालय की प्राचार्या, डॉ सुनिधि ने तिरंगा लहरा कर रवाना किया। रैली निकालने से पूर्व उन्होंने छात्राओं को संबोधित करते हुए हर घर तिरंगा अभियान में बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने स्वतंत्रता आंदोलन से जुड़े हर देश प्रेमी आंदोलनकारी के योगदान को नमन किया और प्रत्येक छात्रा को आजादी का महत्व बताते हुए सदा देश की आन-बान-शान बनने के लिए प्रेरित किया। एन एस एस की कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती ममता भारद्वाज ने एनएसएस की स्वयंसेविकाओं को राष्ट्रध्वज का महत्व बताया। रैली में लगभग 150 छात्राओं ने भाग लिया। इस रैली का आयोजन महाविद्यालय की एन.एस.एस, यूथ रेड क्रॉस तथा महिला प्रकोष्ठ ने सामूहिक रूप से किया।
रैली में डॉ. सुशील कुमार वर्मा, डॉ. दिनेश जून, डॉ. एस. एस गुलिया, डॉ. कमल कुमार, डॉ. राकेश कुमार, श्रीमती ममता भारद्वाज तथा श्रीमती शालिनी तुली ने छात्राओं का साथ दिया और देश प्रेम से ओतप्रोत तिरंगे की शान में नारे लगाए तथा छात्राओं को प्रोत्साहित किया।
|