Events and Activities Details
Event image

Lecture on civil and legal rights


Posted on 30/05/2022

आज दिनांक 11.02.2021 को राजकीय कन्या महाविद्यालय नचैली, फ़रीदाबादए में “महिला प्रकोष्ठ” के अंतर्गत महिलाओं के वैधानिक अधिकारों पर एक व्याख्यान का आयोजन किया गया । इस विस्तार संभाषण में एडवोकेट अस्मिता सिंह , असिस्टेंट प्रोफ़ेसर, जिंदल ग्लोबल लॉ स्कूल, सोनीपत, ने महाविद्यालय की छात्राओं को संबोधित करते हुए उन्हें बाल्यकाल से लेकर वृद्धावस्था तक के सभी अधिकारों से अवगत कराया। एडवोकेट अस्मिता सिंह ने विशेषत: कार्यरत महिलाओं को अपने कार्यक्षेत्र में होने वाले दुर्व्यवहार, मानसिक उत्पीड़न तथा यौन उत्पीड़न के संदर्भ में भी प्रचलित अधिकारों से अवगत कराया। उन्होंने समाज में होने वाले अपराधों तथा इनसे होने वाली सज़ाओं के बारे में विस्तार से बताया। आज के बदलते हुए समाज में महिलाएँ हर क्षेत्र में काम कर रही है लेकिन इनके साथ साथ उन क्षेत्रों में होने वाली परेशानियों तथा उनके समाधानों के बारे में छात्राओं को अवगत कराया गया। इस अवसर पर महिला प्रकोष्ठ की प्रभारी शालिनी तुली ने एडवोकेट अस्मिता सिंह का हार्दिक अभिनंदन किया और महाविद्यालय की सभी छात्राओं को महिला सशक्तिकरण के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय की प्राचार्या डा0 सुनिधि ने एडवोकेट अस्मिता सिंह द्वारा दिए गए संभाषण में सभी न्यायिक सुविधाओं की जानकारी देने के लिए उनका धन्यवाद किया तथा सभी छात्राओं को अपने अधिकारों से प्रेरित रहने तथा सजग और समझदार नागरिक बनने के लिए प्रोत्साहित किया।