Events and Activities Details
Event image

NATIONAL YOUTH DAY 12.01.2023


Posted on 12/01/2023

राजकीय कन्या महाविद्यालय नचौली, फरीदाबाद रिपोर्ट राष्ट्रीय युवा दिवस आज दिनांक 12 जनवरी 2023 को राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष में राजकीय कन्या महाविद्यालय नचौली फरीदाबाद के एनएसए वाईआरसी और स्वामी विवेकानंद युवा कोष ने स्वामी विवेक विवेकानंद जयंती मनाई। कार्यक्रम में निबंध प्रतियोगिता, पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता और काव्य पाठन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्राचार्या ने छात्राओं को ज्ञान का महत्व, ताकत तथा आवश्यकता पर बल देते हुए युवा वर्ग को देश की उन्नति तथा प्रगति में अपने सजग योगदान के लिए प्रेरित किया ताकि एक बलशाली राष्ट्र का निर्माण हो सके। डॉक्टर सुशील कुमार वर्मा तथा श्रीमती शालिनी तुली ने स्वयं सेविकाओं को स्वामी विवेकानंद जी के जीवन से प्रेरित होकर शिक्षा का महत्व बताते हुए अपने जीवन के उपलक्ष्य को निर्धारित करने के लिए प्रोत्साहित किया। एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती ममता भारद्वाज ने भी स्वयं सेविकाओं को स्वामी विवेकानंद जी द्वारा बताए गए मूल मंत्रों को जीवन का आधार बनाने के लिए कहा तथा उन्हें बताया कि जीवन की सभी बाधाओं का केवल ज्ञान के माध्यम से ही समाधान किया जा सकता है। इस अवसर पर लगभग 70 स्वयं सेविकाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। छात्राओं ने अपनी अपनी प्रस्तुति में विवेकानंद जी के जीवन के विभिन्न पहलुओं को उजागर किया तथा यह प्रण लिया कि वह विवेकानंद जी के द्वारा बताए गए आदर्शों से प्रेरणा लेते हुए राष्ट्र निर्माण में अपना संपूर्ण योगदान देंगे।