Events and Activities Details |
INDEPENDENCE DAY 2023
Posted on 16/08/2023
आज दिनांक 14 अगस्त 2023 को आजादी के अमृत महोत्सव (13 से 15 अगस्त)के अंतर्गत " मेरी माटी मेरा देश" अभियान की कड़ी में राजकीय कन्या महाविद्यालय नचौली, फरीदाबाद में एक विशाल तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। इस विशाल रैली को महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. सुनिधि ने तिरंगा झंडा दिखाकर रवाना किया। तिरंगा यात्रा प्रारंभ करने से पहले प्राचार्या ने छात्राओं को संबोधित करते हुए स्वतंत्रता सेनानियों द्वारा किए गए त्याग और बलिदान के बारे में विस्तार पूर्वक बताया। प्राचार्या ने बताया कि आजादी दिलाने में सभी धर्मों के लोगों ने समान रूप से बलिदान दिए। इस अवसर पर डॉ. दिनेश जून, एसोसिएट प्रोफेसर ने छात्राओं को बताया कि आजादी को हासिल करने में हमारे वीर स्वतंत्रता सेनानियों ने अंग्रेजों के जुल्मों-सितम सहते हुए अपने प्राणों की आहुति दी। इस तिरंगा रैली में प्रत्येक छात्रा के हाथ में तिरंगा लहरा रहा था और पूरे जोश के साथ नारे लगा रही छात्राओं ने चार चांद लगा दिए। इस रैली में 150 छात्राओं ने भाग लिया।
इस अवसर पर डॉ. सुशील कुमार वर्मा एसोसिएट प्रोफेसर, डॉ. दिनेश कुमार एसोसिएट प्रोफेसर, श्रीमती शालिनी तुली, श्रीमती ममता भारद्वाज, श्रीमती कांता देवी, डॉ राकेश कुमार, श्रीमती अनीता यादव, श्रीमती साधना गुप्ता, सतीश, दीपक कुमार, पवन, सुमित इस अवसर पर उपस्थित रहें।
|