Events and Activities Details |
Nasha Mukt Bharat Pakhwara 12-26 June 2025
Posted on 07/07/2025
विषय "नशा मुक्त भारत परववाडा-12-26 जून, 2025
राजकीय कन्या महाविद्यालय नचौली, फरीदाबाद में "नशा मुक्त भारत पखवाडा 12 जून 2005 से मनाया जा रहा है और यह विश्व ड्रग्स दिवस 26 जून 2025 तक मनाया जायेगा।
महाविद्यालय की प्राचार्या श्रीमती अर्चना वर्मा ने उपस्थित सभी स्टाफ सदस्यों तथा छात्राओं को विस्तार से इस नशा मुक्त भारत पखवाडा की रूप रेखा के बारे में बताया और प्रत्येक छात्रा को अपने घर, दोस्त, रिश्तेदार, पड़ोसियों को भी इस राष्ट्रव्यापी नशे के खिलाफ अभियान के बारे में जानकारी देनी चाहिए।
इस कार्यक्रम के संयोजक डॉ. सुशील कुमार वर्मा ने छात्राओं से कहा कि वे सभी अपनी सक्रिय सहभागिता से इस कार्यक्रम को एक जनआंदोलन की शक्ल देने में सक्षम हैं। एन.एस.एस. कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती ममता भारद्वाज ने उपस्थित सभी छात्राओं को बताया नशा हमारे देश के सामने एक बहुत बड़ी तथा खतरनाक चुनौती बनकर उभर रहा है और आप सभी ज्यादा से ज्यादा संख्या में बच्चों, युवाओं तथा बुजुर्गो को इस कार्यक्रम से जोड़ें। इस अवसर पर उपस्थित सभी को डॉ. राकेश कुमार ने ड्रग्स व नशे के खिलाफ शपथ दिलवायी और सभी से अनुरोध किया कि सभी लोग नशे के विरुद्ध इस शपथ को अपने परिचितों को अवश्य दिलवाएं इस कार्यक्रम की सफलता में डॉ. भूमेश, श्री मनोहर लाल, श्री दीपक कुमार, श्री सुमित, सीमा, पूनम तथा आकाश ने भी अपनी सक्रिय भूमिका निभायी।
|